निहारिका क्षेत्र में मामूली विवाद पर दूध व्यापारी के ऊपर चाकू से हमला
नमस्ते कोरबा : निहारिका क्षेत्र में स्थित एक डेयरी में पहुंचे दूध व्यापारी से मामूली विवाद पर वहां के कर्मी ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद लोग उसे पकड़ने पहुंचे तो उसने छत पर चढ़कर पथराव किया। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित रवि डेयरी में सोमवार की सुबह गोकुल नगर निवासी दूध व्यापारी विकास शर्मा पहुंचा था। जहां किसी बात को लेकर डेयरी के कर्मी प्रयागराज निवासी हिमांशु यादव से उसकी कहासुनी हो गई।
मामूली विवाद होने पर हिमांशु ने वहां रखे चाकू से दूध व्यापारी शर्मा पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दूध व्यापारी वहां पहुंचे। इस दौरान हमला करने वाले हिमांशु को पकड़ने का प्रयास करने पर वह डेयरी के ऊपर छत पर चढ़ गया और वहां से पत्थर फेंकने लगा,
इस दरमियान डायल 112 की टीम ने घायल दूध व्यवसाई को अस्पताल दाखिल कराया है जहा उसका इलाज किया गया, बताया जा रहा है की घायल दूध व्यवसाई गोकुल नगर निवासी विकास शर्मा है जो घूम घूम कर दूध का व्यवसाय करता है.वहीं आरोपी प्रयागराज का रहने वाला है जो कोरबा मे रवि डेयरी नामक दुकान मे काम करता,
Read more :-महापौर और अध्यक्षों के लिए 27 दिसंबर को निकलेगी आरक्षण की लॉटरी
*ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को*