Wednesday, March 12, 2025

**फिजिक्स वाला कोरबा में 19 जनवरी को मेगा करियर गाइडेंस प्रोग्राम, कोटा के विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन**  

Must Read

**फिजिक्स वाला कोरबा में 19 जनवरी को मेगा करियर गाइडेंस प्रोग्राम, कोटा के विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन**

नमस्ते कोरबा : कोरबा के छात्रों और अभिभावकों के लिए एक शानदार अवसर आ रहा है। फिजिक्स वाला कोरबा द्वारा मेगा करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोटा के प्रसिद्ध शिक्षकों लक्ष्य सर और नगेंद्र सर छात्रों को जेईई, नीट, बोर्ड परीक्षाओं और ओलंपियाड की तैयारी में मार्गदर्शन देंगे।

यह आयोजन 19 जनवरी को प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, टीपी नगर, कोरबा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में छात्र सीधे कोटा के विशेषज्ञों से मिल सकेंगे और अपनी शंकाओं का समाधान पा सकेंगे। उन्हें वन-ऑन-वन करियर गाइडेंस, परीक्षा की प्रभावी रणनीतियां और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक सत्र मिलेंगे।

कार्यक्रम की एक और खासियत यह है कि PW की ओर से इस दिन एक विशेष एडमिशन ऑफर भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे छात्रों को पूरे साल की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी।

फिजिक्स वाला का उद्देश्य हमेशा से छोटे शहरों के छात्रों को भी बड़े शहरों के समान उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरबा के छात्र अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।

यह आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है और सभी छात्रों एवं अभिभावकों के लिए खुला है। फिजिक्स वाला का यह प्रयास छात्रों को न केवल उनकी परीक्षाओं के लिए बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा..।

Read more :- युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने बाँकी मोंगरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी की पार्षद टिकट हेतु प्रस्तुत किया आवेदन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -