Sunday, December 28, 2025

दीपों की यह ज्योति हर घर को आलोकित करेहर जीवन में खुशहाली और नई ऊर्जा का संचार हो :-लखनलाल देवांगन विधायक एवं मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

Must Read

दीपों की यह ज्योति हर घर को आलोकित करेहर जीवन में खुशहाली और नई ऊर्जा का संचार हो :-लखनलाल देवांगन विधायक एवं मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

नमस्ते कोरबा :- दीपों के महापर्व दीपावली, पवित्र छठ पूजा और स्नेह व प्रेम का प्रतीक भाई दूज के अवसर पर कोरबा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा जिले सहित पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

श्री देवांगन ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें जीवन में सकारात्मक सोच, प्रेम और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे दीपावली को स्वच्छता और भाईचारे के साथ मनाएं, जिससे समाज में एकता और सौहार्द का संदेश प्रसारित हो।

मंत्री देवांगन ने कहा कि छठ पूजा आस्था, अनुशासन और प्रकृति संरक्षण का उत्सव है, जो सूर्य उपासना के माध्यम से हमें परिश्रम, पवित्रता और संतुलन का संदेश देता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को पर्व की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र स्नेह और विश्वास को और मजबूत करता है।

Read more :- धनतेरस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार, ग्राहकों से गुलजार रहा कोरबा का बाजार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -