कोरबा में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई,हर चौक चौराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग
नमस्ते कोरबा : कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस एक्सन मोड़ में आ चुकी है। अब यातायात को लेकर शहर के हर चौक चौराहे पर जांच जारी है। इसके साथ ही यातायात नियमों में लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है,
कोरबा की सड़कों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए चेकिंग पाइंट लगाकर जवान तैनात किया गया है। साथ ही बुलेट वाहन में मानक के विपरीत मोडिफाइड सालेंसर लगाकर फटाके की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों, गाड़ियों में काली फिल्म लगाकर चलने वाले और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी वाहन चालकों पर भी सख्त रूख अपनाते हुए मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है।