महतारी वंदन योजना : आवेदन की अंतिम तिथि आज शाम 6:00 बजे के बाद नहीं लिए जाएंगे आवेदन
नमस्ते कोरबा :- राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत् आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही निर्धारित केन्द्रों में अपना आवेदन 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक पोर्टल से हितग्राही 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा।
अब तक 2 लाख से अधिक आवेदन हुए जाम
महतारी वंदन योजना के आवेदन जमा करने का अंतिम दिन है,अब तक 2 लाख से अधिक आवेदन महिला बाल विकास विभाग में जमा हुए हैं, आवेदन जमा करने के लिए आंगनबाड़ी के साथ-साथ निगम के zone कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ देखी गई, आवेदन जमा करने के विभागीय आंकड़े यह बता रहे हैं कि सरकार की इस महती योजना का लाभ लेने के लिए हर परिवार आगे आ रहा है, लोगों को आवेदन जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे