महापौर राजकिशोर प्रसाद ने लिया खबर पर संज्ञान अब होगी घंटाघर की घड़ियों की टिक टिक शुरू, अधिकारियों को जल्द कार्य करने के दिए निर्देश
नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा) :- जल्द ही होगी घंटाघर की घड़ियों की टिक टिक शुरू नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद ने आज अधिकारियों के साथ घंटाघर परिसर का भ्रमण कर यहां व्याप्त कमियों को जल्द से जल्द सुधारने के आदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिए, महापौर ने इस संबंध में बताया कि परिसर में स्थित व्यापारियों ने यहां की सुंदरता एवं साफ सफाई के लिए ज्ञापन सौंपा था उसी के तारतम्य में आज यहां निरीक्षण करने नगर निगम के अधिकारियों के साथ पहुंचा था
महापौर ने बताया कि घंटाघर परिसर में स्थित खामियों को जल्द से जल्द सुधारआ जाएगा एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घंटाघर की घड़ियों को जल्द सुधार कर व्यवस्थित करें उन्होंने व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि अपने प्रतिष्ठान के समीप स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं घंटाघर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें,