महापौर कप का आयोजन सराहनीय कदम, खेल व खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन – राजस्व मंत्री
नमस्ते कोरबा :- बहुप्रतीक्षित महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज आज कोरबा घंटाघर स्थित ओपन आडिटोारियम खेल मैदान में हुआ। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए महापौर कप का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने गेस्ट आफ आनर के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की, मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बैंटिंग कर प्रतियोगिता का आगाज कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई,
उद्घाटन मैच महापौर इलेवन एवं सभापति इलेवन के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित नागरिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि समय-समय पर और भी खेल आयोजन होते रहे हैं किन्तु नगर निगम के 23 वर्षो के इतिहास में यह पहला आयोजन है, जो इतने भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा में खेल सुविधाओं की दिशा में व्यापक रूप से काम हुए हैं, प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम अपने समय का प्रदेश में प्रथम विशाल स्टेडियम था, इसके अलावा विभिन्न खेलों के यहॉं पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, उन्होने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें तथा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाए इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
महापौर कप का उद्घाटन मैच महापौर 11 एवं सभापति 11के बीच खेला गया,जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सभापति 11के द्वारा महापौर 11 की टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे महापौर 11 की टीम ने वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के के पार्षद अब्दुल रहमान के शानदार खेल की बदौलत निर्धारित ओवरों के लक्ष्य से पहले ही प्राप्त कर जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अब्दुल रहमान को दिया गया