Wednesday, January 21, 2026

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

Must Read

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

नमस्ते कोरबा :- नगर पालिक निगम कोरबा में LED रोप लाइट लगाने के कार्य को लेकर अब मामला सीधे राज्य शासन तक पहुँच गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कृपाराम साहू ने उपमुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर इस पूरे कार्य में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम द्वारा मुख्य सड़कों के डिवाइडरों में विद्युत खंभों पर LED रोप लाइट लगाने का कार्य कराया जा रहा है, जबकि इस कार्य से संबंधित टेंडर अभी खुला भी नहीं है। निविदा क्रमांक 1488 और 1489 के अनुसार टेंडर खुलने की तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित है, इसके बावजूद कार्य पहले ही शुरू हो चुका है, जो वित्तीय नियमों का सीधा उल्लंघन है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बिना वर्क ऑर्डर के ही ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है और इसमें नगर निगम की दो लिफ्ट गाड़ियों का उपयोग भी किया जा रहा है, जो केवल स्वीकृत कार्यों के लिए ही इस्तेमाल की जा सकती हैं। उन्होंने इसे गंभीर और संदेहास्पद बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि इस एक ही प्रकृति के कार्य को दो हिस्सों में बांटकर दिखाया गया है, ताकि टेंडर प्रक्रिया से बचा जा सके। इससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि कार्य पहले से ही तय ठेकेदार को देने की मंशा से टेंडर प्रक्रिया को औपचारिकता मात्र बनाया गया है।

कृपाराम साहू ने अपने पत्र में यह भी याद दिलाया है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर निगम द्वारा तिरंगा लाइट लगाई गई थी, जो गारंटी अवधि में ही खराब हो गई थी। शिकायत के बावजूद न तो ठेकेदार ने मरम्मत कराई और न ही निगम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई। अब फिर उसी तरह का कार्य दोहराया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता और जवाबदेही दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पत्र के अंत में नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में नगर निगम में इस तरह की मनमानी पर रोक लग सके। गौरतलब है कि शहर के अधिकांश मोहल्ले आज भी स्ट्रीट लाइट की कमी से अंधेरे में डूबे हुए हैं, लेकिन सजावटी LED रोप लाइट पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब नेता प्रतिपक्ष का यह पत्र नगर निगम की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Read more :- *बालको आरोग्य परियोजना द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुईया में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*कोरबा भाजपा कार्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन 2 फरवरी को, रायपुर में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल को दिया गया आमंत्रण*

*कोरबा भाजपा कार्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन 2 फरवरी को, रायपुर में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल को दिया गया...

More Articles Like This

- Advertisement -