कुसमुंडा खदान में आंदोलन कर रहे भू-विस्थापित किसान करेंगे सीएमडी का पुतला दहन
नमस्ते कोरबा : कोरबा किसान सभा ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुसमुंडा खदान में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे भू-विस्थापित किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में किसान सभा ने एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहान का पुतला दहन करने का एलान किया है।
*गिरफ्तार किए गए भू-विस्थापित*
पुलिस ने 3 महिलाओं और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है, जो अपनी जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे।वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि किसानों के द्वारा चक्का जाम का प्रयास किया गया एवं तहसीलदार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, इसलिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया,
*किसान सभा का विरोध*
किसान सभा ने एसईसीएल और प्रशासन के दमनात्मक रवैये की निंदा की है और गिरफ्तार किए गए भू-विस्थापितों को तत्काल रिहा करने की मांग की है। शनिवार को एसईसीएल के दमनकारी सीएमडी हरीश दुहान का पुतला दहन किया जाएगा।
*भू-विस्थापितों की मांग*
भू-विस्थापित किसान अपनी जमीन के बदले रोजगार की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एसईसीएल उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है और उनके साथ दमनात्मक व्यवहार किया जा रहा है।
*आंदोलन की चेतावनी*
किसान सभा ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने विरोध को प्रदर्शित करेंगे,
Read more :- ऊर्जाधानी के रूप में विख्यात कोरबा शहर अंधेर नगरी के रूप में लेता जा रहा है – नूतन सिंह सभापति नगर निगम
धनरास राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने रोका काम,किया धरना प्रदर्शन