गेवरा परियोजना में श्रमिक संगठनों का गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन, दुर्गा पूजा से पहले बोनस भुगतान की मांग
नमस्ते कोरबा :- गेवरा क्षेत्र की गेवरा परियोजना के मेनगेट श्रमिक चौक पर बुधवार को संयुक्त श्रमिक संगठनों ने विशाल गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन 22 सितंबर को माननीकरण समिति की बैठक स्थगित किए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया।
धरना प्रदर्शन में कोयला मजदूर सभा (एचएमएस), एटक, बीएमएस, इंटक और सीटू सहित सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों ने भागीदारी की। संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दुर्गा पूजा के पहले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को क्रमिक भूख हड़ताल में बदला जाएगा।
संयुक्त श्रमिक संगठन गेवरा क्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधन के माध्यम से कोल इंडिया प्रबंधन को दुर्गा पूजा पूर्व बोनस भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा गया। श्रमिक नेताओं ने कहा कि त्योहार से पहले बोनस भुगतान श्रमिकों का अधिकार है और इसे टाला नहीं जा सकता।
आज हुए गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा की तरफ से सभी संगठनों के एरिया और प्रोजेक्ट के जेसीसी सदस्य, सुरक्षा समिति सदस्य, वेलफेयर बोर्ड सदस्य सहित विभागीय एवं ठेकेदारी श्रमिक हजारों की संख्या में शामिल हुए। श्रमिकों की भारी उपस्थिति से गेवरा परियोजना परिसर में आंदोलन का माहौल दिखाई दिया।