रात को हुई झमाझम बारिश,सुबह छाया घना कोहरा
नमस्ते कोरबा :- मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रविवार को दिन भर तो मौसम खुला रहा लेकिन शाम के बाद से बदली छाई रही। रात लगभग 9 बजे तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने अपना रूप दिखाया। बादलों की तेज गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली की डराने वाली चमक के साथ मूसलाधार बारिश ऊर्जाधानी के विभिन्न इलाकों में हो रही है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मार्च के महीने में सावन-भादो की तरह हो रही बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बदले मौसम ने गर्म कपड़ों को एक बार फिर से निकालने पर मजबूर कर दिया है |
ट्रांसपोर्ट नगर और पावर हाउस रोड के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया था जिसमें लोगों का आवागमन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, बारिश रुकने के बाद रही सही कसर बिजली विभाग ने पूरी कर दी देर रात तक पूरे शहर में बिजली की आंख मिचौली चलती रही
सुबह जब लोगों की नींद खुली और कोरबा में बाहर का नजारा देखकर दंग रह गए मानो ऐसा लग रहा था किसी हिल स्टेशन पर आ गए हो चारों तरफ घने कोहरे की चादर कोरबा के वातावरण को घेरे हुई थी,