मौसम हुआ खुशनुमा,मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोगों को चिलचिलाती धुप से राहत मिली
नमस्ते कोरबा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कोरबा समेत कई जिलों में अचानक से बादल छा गए हैं और हवाएं चल रही है। मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोगों को चिलचिलाती धुप से राहत मिली है। सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
वहीं मौसम में हुए अचानक बदलाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी है। मौसम के मिजाज में अचानक हुए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सुबह से ही बादल छाने से लोगों को तेज धुप से भी रहत मिली है। वहीं मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद कोरबा समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज और कल 2 दिन के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज अंधड़ चलने के गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।