आस्था के रंगों में रंगा कोरबा, उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व
नमस्ते कोरबा। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। शहर के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य देव और छठी मैया की आराधना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्वांचल समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया। सभी ने प्रदेशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि “छठ पूजा लोक आस्था, शुद्धता और सामूहिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया के प्रति कृतज्ञता का अवसर है, जो हमें संयम, सेवा और समर्पण का संदेश देता है।”
कोरबा के डेंगू नला, सीएसईबी, दर्री, दीपका, कटघोरा के राधा तालाब, पंप हाउस, Secl और बालको समेत विभिन्न इलाकों के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। परंपरागत गीतों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की थाप और मंत्रोच्चार से वातावरण पूरी तरह आस्थामय बना रहा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी छठी मैया को अर्ध्य अर्पित करती नजर आईं, वहीं बच्चों और युवाओं में भी उत्साह चरम पर था।
राजनीति, समाज और आमजन सभी इस लोकपर्व की भावना में एकजुट दिखे। घाटों पर भक्ति, शुद्धता और सामूहिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। सूर्य की सुनहरी किरणों के साथ जब श्रद्धालुओं ने अर्ध्य अर्पित किया, तो कोरबा आस्था के रंगों में पूरी तरह नहा उठा।
Read more :- नाग बना किंग कोबरा का शिकार,खेत में दिखा रोमांचक नजारा, वीडियो हुआ वायरल







