*यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का ऐसा जुनून कोरबा से युवक निकला राम ध्वज लेकर पैदल यात्रा पर*
नमस्ते कोरबा :- कहते हैं दुनिया में आम लोगों से हटकर कुछ लोग अलग होते हैं ऐसे ही युवक से आज हम आपका परिचय करा रहे हैं जो अपने आराध्य यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने कोरबा से लखनऊ पैदल ही निकल पड़ा है, युवक का नाम राजेश दास महंत है तथा उसकी शिक्षा बीएससी एवं एलएलबी तक है । इस युवक ने आगे बताया कि इसके जीवन के आदर्श उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जिन्हे वह ना सिर्फ अपना आदर्श मानता है बल्कि, उन्हें भगवान श्रीराम का अवतार भी मानता है ।
युवक राजेश दास महंत ने अपनी यात्रा के उद्देश्य श्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपने विचार एवं अन्य विषय पर उससे चर्चा किया जाने पर बड़े सामान्य लहजे में इन प्रश्नों का जवाब दिया ।
युवक ने बताया कि कोरबा से आज सुबह उसकी यात्रा की शुरुआत हुई जहां उसके द्वारा मां सर्वमंगला का दर्शन कर सफल यात्रा का आशीर्वाद लिया गया, युवक अपने साथ श्रीराम ध्वज एवं एक बैग लेकर चल रहा है जिसमें उसके कुछ सामान है, कोरबा से लखनऊ की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है जिससे पूरा करने में युवक को लगभग 15 दिनों का समय लगेगा,