कब्र की मिट्टी बेंच खाया माफियाः तस्करों के हौसले बुलंद,रेत के लिए खोद डाली समाधि
नमस्ते कोरबा :- जिले में बेहद गंभीर मामला सामने आया है. जहां घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी है. घाट के बंद होने के बावजूद दिन रात रेत निकला जा रहा है. जिसके कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी हैं. सब जानने के बाद भी पुलिस और खनिज विभाग आंख मूंदे बैठा है, जिससे लोगों का आक्रोश अब बढ़ने लगा है.
बता दें कि, कोरबा में रेत तस्करों के कारण घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी हैं, जिससे उनके परिजन दिन ब दिन आक्रोशित होते जा रहे हैं. बंद रेतघाट से रोज दिन रात रेत की चोरी की जा रही है, लेकिन कार्रवाई ना होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.
जानकारी के अनुसार, सीतामणी रेतघाट में रेत तस्करों के चलते कब्र में मौजूद लोगों की लाशें गायब होने लगी है. लोगों का कहना है कि, 30 से 40 की संख्या में कब्र गायब हो चुकी हैं. वहीं लगातार रेत की निकासी के कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी हैं.
वार्ड पार्षद का कहना है कि, रेत तस्करों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने का घेराव किया जाएगा. साथ ही वार्ड नंबर 8 के पार्षद सुफल दास महंत ने बताया कि, रेत घाट बंद होने के बाद भी रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि वह गेट को तोड़कर नदी से देख के चोरी कर रहे हैं और पूर्वजों के समय से बने कब रखो भी नहीं छोड़ रहे हैं इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है.
रेत तस्करों ने जिस तरह से लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाते हुए उनके परिजनों की कब्रों को खोद दिया है उससे वे काफी दुःखी है। उनका कहना है,कि हर साल उनके द्वारा परिजनों की समाधी पर पूजा पाठ की जाती है मगर जिस तरह से कब्र ही गायब हो गई है,तो पूजा पाठ कैसे करें। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है
वहीं वार्ड पार्षद ग्रामीणों का विरोध देख रेत तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. लोगों ने रेत माफिया के खिलाफ कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि, सीतामढ़ी घाट से कब्र गायब होने की लिखित शिकायत की गई है. मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है.