कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान
नमस्ते कोरबा : जिले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में जब्त की गई शराब का आज पुलिस लाइन कोरबा में विधिवत नष्टीकरण किया गया। इस दौरान कुल 2,192 प्रकरणों में जप्त लगभग 21,372 लीटर मदिरा को नियमानुसार नष्ट किया गया।
इन प्रकरणों में जब्त मदिरा में 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देशी शराब, 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 236 बियर सम्मिलित थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 24 हजार रुपए आंकी गई है। सबसे अधिक 554 प्रकरण थाना पाली, 261 प्रकरण कटघोरा तथा 225 प्रकरण हरदीबाजार थाना क्षेत्र से संबंधित रहे, जबकि शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से प्राप्त हुए।

यह नष्टीकरण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में किया गया। कार्यवाही छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर पूरी पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संपन्न हुई। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा जून और अगस्त 2025 में लगभग 11,715.67 लीटर मदिरा, 852 लावारिस वाहनों एवं 652 विसरा प्रकरणों का निपटान किया जा चुका है।
पुलिस विभाग की यह पहल न केवल कानूनी प्रक्रिया के पालन को सुनिश्चित करती है, बल्कि थानों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता और सुव्यवस्था बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। इससे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने में मदद मिल रही है।
जिला पुलिस ने बताया कि थानों को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं उत्तरदायी बनाए रखने की दिशा में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगी।
Read more :- प्रदेश गठन की 25 वीं वर्षगांठ,कोरबा की औद्योगिक उड़ान की 25 साल की यात्रा







