कोरबा पुलिस ने कनकेश्वर मंदिर जाने वाले बोल बम से की शांति की अपील, सर्वमंगला पुलिस ने चाय पिला करके भक्तों की सेवा
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में सावन माह के अवसर पर कनकेश्वर मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान कोरबा पुलिस ने बोल बम से शांतिपूर्वक एक रास्ते से होकर जाने का निवेदन किया है। साथ ही, नशा और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
पुलिस की अपील का उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल तैनात है।
सावन माह के अवसर पर कनकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।