अंतर जिला ट्रेलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार मुख्य आरोपी एवं दो खरीददार गिरफ्तार
नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र से 3 दिसम्बर को चोरी गए ट्रेलर के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में मुख्य आरोपी कोरबा का रहने वाला है,उसके साथ पांच अन्य लोग है । कोरबा से ट्रक की चोरी कर रायपुर में ले जाकर काटकर बेच देते थे। पूछताछ में पता चला है कि कोरबा के विभिन्न थानों क्षेत्र से चार ट्रक की चोरी की गई है । ज्यादा तर पुराने और खराब गाड़ियों की ही चोरी करते थे ।
मुख्य आरोपी के पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है ।अतिरिकत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए पेशेवर है और अन्य जिलों में भी पता कि जा रही है कि वह भी ट्रक की चोरी की गई है । इसमें रायपुर के दो कबाड़ी भी शामिल है जिन्हे भी पकड़ लिया गया है ।
Read more:- पहले सम्मान, फिर चला सफाई का मिशन..इतवारी बाजार व्यापारी संघ की पहल