कोरबा में प्रशासनिक अव्यवस्था का शिकार वृद्ध बैठा आमरण अनशन में, वृद्ध की एक खोज की तारीफ की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
नमस्ते कोरबा :- आप सब ने कुछ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में नाले से मीथेन गैस बनाने की प्रणाली के बारे में सुना होगा जिसके बाद यह मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था, आपको बता दें कि नाले से गैस बनाने की खोज करने वाले व्यक्ति जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया वह आपके अपने जिले कोरबा के रहने वाले हैं जो कि कोरबा के राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते अपनी जमीन के हक की लड़ाई लड़ने के लिए कोसाबाड़ी स्थित तानसेन चौक पर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं,
हम बात कर रहे हैं कोरबा में 25 साल तक निवास करने वाले श्याम राव सिरके की,श्यामराव बताते हैं कि 5 साल पहले उन्होंने नालों से बहते हुए गंदे पानी को देखा तो उस पानी से उन्हें बुलबुले निकलते दिखाई दिए. तभी श्यामराव को लगा कि नाले के इस गंदे पानी में कोई गैस जरूर है और जब उन्होंने और अधिक रिसर्च की तो उन्हें इस गैस से रसोई गैस बनाने का आइडिया आया. इसके बाद उन्होंने नाले के गंदे पानी से रसोई गैस बनाकर उससे करीब 6 महीने तक 20 लोगों का रोजाना चाय-नाश्ता और खाना भी बनाया है,
श्यामराव बताते हैं कि गैस जमा करने का जुगाड़ू उपकरण बनाने के लिए उन्होंने पानी के तीन कंटेनरों को आपस में जोड़कर उसमें एक वॉल्व लगा दिया और ये तीनों कंटेनर के नीचे उन्होंने जाली लगा दी, ताकि नाले से बहनेवाला कचरा ड्रम में ना आए. फिर उन्होंने इस कंटेनर को नाले से बहते हुए पानी के ऊपर रख दिया. फिर उसे पाइप के जरिये गैस चूल्हे से जोड़ दिया. बस क्या था कंटेनरों में गैस जमा हुई और गैस चूल्हा जलने लगा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बताया था इसका पेटेंट भी करा लिया गया है, श्याम राव बताते हैं कि उनके द्वारा कोरबा के चिमनी भट्टा में 6 डिसमिल जमीन के लिए अनेकों बार आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है परंतु अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका निराकरण नहीं किया गया जिस वजह से आमरण अनशन मैं बैठने का निर्णय लिया है,
अब देखना यह है कि एक समय पूरे देश के मीडिया की नजरें जिस शख्स के ऊपर टिकी हुई थी और लगभग हर छोटे-बड़े चैनलों पर जिस का इंटरव्यू चल रहा था और जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी उस को न्याय दिलाने के लिए कोरबा जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है,