कोरबा नगर निगम ने बरसात से पहले नाली और नालों की सफाई का अभियान शुरू करेगा
नमस्ते कोरबा : कोरबा नगर निगम ने बरसात के मौसम से पहले शहर के सभी नाली और नालों की सफाई कराने का फैसला किया है, ताकि जल भराव की स्थिति न हो सके। अमूमन हर साल बारिश के मौसम में निचले बस्तियों में जल भराव की स्थिति होती है, जिससे लोगों को जान-माल की बड़ी हानि होती है।
नगर निगम ने शहर के 40 नाली-नालों को चिन्हित कर सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है, जिससे जल भराव की स्थिति न हो सके,
हर साल निचली बस्तीयों मे होता है जल भराव
इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम नाली और नालों की सफाई करेगी, ताकि बारिश के मौसम में पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके,
नगर निगम की यह पहल शहर के निवासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे जल भराव की स्थिति से बचा जा सकेगा और लोगों को जान-माल की हानि से बचाया जा सकेगा, नगर निगम की यह पहल शहर के विकास और निवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है,
Read more :- कोरबा के झोराघाट पिकनिक स्थल पर कटघोरा पुलिस की कार्यवाही