कोरबा महापौर पद महिला सामान्य के लिए आरक्षित,महापौर पद के लिए भाजपा की पार्षद रितु चौरसिया का दावा पुख्ता
नमस्ते कोरबा : नगर निगम चुनाव के लिए महापौर के सीटों का आरक्षण पूरा हो चुका है जिसमें कोरबा दूसरी बार महिला सामान्य के लिए आरक्षित की गई है, आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होते ही कांग्रेस और भाजपा के महापौर के उम्मीदवार सामने आने लगे हैं और अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं,
ऐसे में भाजपा से वार्ड नंबर 13 की वर्तमान पार्षद तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया का नाम प्रमुखता से चल रहा है, इनके द्वारा कांग्रेस महापौर राजकिशोर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देकर कोरबा के राजनीति में हलचल ला दिया था,एवं पार्टी के सहयोग से कोर्ट में महापौर की जाति को फर्जी साबित भी कर दिया था, अपने सरल स्वभाव और व्यक्तित्व से जनता के बीच में लोकप्रिय रितु चौरसिया का नाम महापौर पद के प्रत्याशी के लिए जिले में प्रमुखता से चल रहा है, अगर भाजपा के द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए रितु चौरसिया को महापौर पद की प्रत्याशी बनाया जाता है तो कोरबा के नगर निगम में कमल का कब्जा होना तय है,