कोरबा में श्री कृष्ण की 35 फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, ग्राम केसला बन सकता है नया अध्यात्मिक पर्यटन स्थल
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के श्रद्धालुओं के लिए नया अध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है“बालाजी गौ सेवा आश्रम, केसला”
आज यहाँ गौ पालक श्री कृष्ण के 35 फिट ऊंचाई की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास से ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु सहित दूर दराज से भी भक्तगण पहुंचे थे,
ग्राम केसला में बहुत मनोरम स्थल के साथ ही जंगल के अंदर गौशाला की भी सुंदर व्यवस्था है। मूर्ति का निर्माण विगत एक वर्ष से प्रारम्भ था, जिसके लिए कोरबा के अनेकों सामाजसेवियों, प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी,आम जन और ग्राम केसला के निवासियों के सहयोग से कार्य संपन्न हुआ।
कैसे जायें
1- कोरबा से राजगामार होते हुये गोडमा कोयला खदान के रास्ते लगभग 32 किलोमीटर पर है ग्राम केसला है जहाँ स्थापित हुये हैँ श्री कृष्ण इस रास्ते पर पक्का सडक है।
2- बालको से केसला पिकनिक स्पॉट होते हुये नाला पार करके जाया जा सकता है। बालको वालों के लिये पास कोरबा वालों के लिये वही दुरी लगभग 32 किलोमीटर। इस रास्ते केसला नाला के पहले पक्का रास्ता मिलेगा। फिर जंगल का रास्ता।
अधिक जानकारी के लिए Explore KORBA की फेसबुक पेज पर लॉगिन कर सकते हैं,
Read more:-कलेक्टर और एसपी ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने सड़क पर उतर कर चौक-चौराहों का किया अवलोकन