Sunday, December 28, 2025

कोरबा में हुआ फिर सड़क हदसा एक युवक की दर्दनाक मौत, घटना कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के निकट

Must Read

कोरबा में हुआ फिर सड़क हदसा एक युवक की दर्दनाक मौत, घटना कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के निकट

नमस्ते कोरबा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के निकट आज सुबह हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार रात्रे निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा अपने दो साथियों के साथ बाइक से किश्ती का पैसा लेने कोथारी गया था। वापस अपने गांव बाईक में सवार तीनों लोग लौट रहे थे कि कोथारी के पास ही लापरवाही पूवर्क हाईवा cg12 av 1187 के चालक द्वारा चपेट में ले लिया गया जिससे राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राकेश के साथी ने बताया कि हाइवा तेज रफ्तार में थी और इससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और तीनों युवक भी गिर गए। पलक झपकते राकेश के ऊपर से पहिया गुजर गया। हादसे में दो अन्य बाल-बाल बच गए। हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। सूचना पर मृतक के परिजन व पुलिस घटनास्थल पहुंच गए हैं।

घटना से ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर प्रदर्शन को समाप्त करने की दिशा पर प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीण अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read more:- दीपका गौरव पथ में ट्रक ने मारी स्कूटी को  टक्कर,स्कूटी करीब 10 मीटर तक घिसटती चली गई, स्कूटी सवार महिला और बच्चे सुरक्षित  

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -