कोरबा में झमाझम बारिश से तान नदी में फंसा मछुआरा,रेस्क्यू करते वक्त पुलिस का जवान भी बहते बहते बचा, दोनों को सुरक्षित बचाया गया
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिले में हो रही झमाझम बारिश के कारण तान नदी अपने उफान पर आ गई है,बारिश की वजह से दो मछुआरे बीच नदी में फंस गए जिनमें से एक को गांव वालों ने निकाल निकाल लिया, एवं दूसरे को निकालने में मुश्किल होने पर तत्काल इसकी सूचना बांगो पुलिस को दिया,
जिस पर प्रभारी अपने दल बल सहित मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मछुआरे को बाहर निकल गया. इस बीच पुलिस का जवान भी पानी में बहते बहते बचा, घटना बांगो थाना इलाके के लेपरा गांव की है.
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : लगातार बारिश का असर,दर्री बांध का खुला फिर एक गेट, 6308 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है