आश्चर्यजनक किंतु सत्य आपके अपने क्षेत्र कोरबा में एक लड्डू बिका 1 लाख 25 हजार रुपए में
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के शिवाजी नगर स्थित तेलुगु मोहल्ला में विगत 25 वर्षों से भगवान गणेश की विधि विधान से स्थापना की जाती है. यहां स्थित तेलुगु समुदाय के लोगों द्वारा भगवान गणेश को शुद्ध घी एवं सूखे मेवे से निर्मित लड्डू का भोग लगाकर विसर्जन से एक दिन पहले बोली लगाई जाती है. इस लड्डू की बोली हजारों में जाती है, पिछले वर्ष 2022 में इस लड्डू की कीमत 76 हजार से ऊपर पहुंची थी. आप इसे भगवान का चमत्कार कहें या लोगों की आस्था 11 दिन खुले में लड्डू रहने के पश्चात भी खराब नहीं होता है. इस वर्ष कॉलोनी के वाई चन्ना कृष्णा एवं वी नायडू ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 11 किलो 11 ग्राम का लड्डू बनवाकर भगवान गणेश को अर्पित किया है.
लड्डू की बोली लगाने के लिए लगा पूरा मोहल्ला,देर रात तक चलती रही बोली
इस वर्ष बोली की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं में बोली लगाने की उत्सुकता देखी गई,हर श्रद्धालु भगवान के आशीर्वाद रूपी इस लड्डू को अपने घर किसी भी कीमत पर ले जाना चाहता था देखते ही देखते हजारों से शुरुआत हुई बोली लाखों में पहुंच गई एवं अंतिम में तेलुगु मोहल्ला की ही वाई बालनागू के द्वारा 1 लाख 25 हजार चार रुपए की बोली लगाकर लड्डू प्राप्त किया जिसे आज संध्या पूजा पंडाल से बैंड बाजे के साथ समिति एवं मोहल्ले वासियों द्वारा वाई बालनागू के घर पहुंचाया जाएगा,
कहीं बालाजी तो कहीं शिव के रूप में दर्शन दे रहे भगवान गणेश, दर्शन करने लोगों की भारी भीड़