शहर में बढ़ता डेंगू का प्रकोप जन सामान्य के साथ माननीय भी आने लगे चपेट में
नमस्ते कोरबा : जिले में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का अमला डेंगू को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है मगर सफलता हाथ नहीं लग रही स्थिति यह है कि अब जहां आम जनमानस इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं वही नगर निगम के एक बड़े नेता का परिवार भी डेंगू की चपेट में आ गया है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के एक नेता पुत्र को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है,
वही दूसरी और डेंगू की चपेट में आए एक युवक की बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई मुड़ापार बस्ती में निवासरत बबलू चंद्र नमक युवक को डेंगू होने के कारण मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती कराया गया स्थिति नियंत्रित न होते देख उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया.
दिनों-दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है.लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो बीमार पड़ने पर भी अस्पताल जाने की बजाए बस्ती के आसपास डॉक्टर से ईलाज कराकर घर पर ही पड़े हैं. हालात बिगड़ने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसके बाद उनकी बचने की संभावना कम हो जाती है.
Read more:- बागों बांध का वाटर लेबल हुआ कम,शाम तक हो सकते हैं गेट बंद