कोरबा लोकसभा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत का जनसंपर्क जारी
नमस्ते कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत 23 मार्च 2024, शनिवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहेंगी व सघन जनसंपर्क करेंगी। कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बूथ स्तर की बैठक भी उनके द्वारा ली जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल व कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष गोरेलाल यादव ने बताया कि 23 मार्च को दोपहर 3 बजे पाली पड़निया जोन के अंतर्गत ग्राम पाली, पड़निया, सोनपुरी, खैरभवना, कनबेरी, जपेली व भलपहरी में जनसंपर्क करेंगी। शाम 4 बजे खोडरी बूथ के अंतर्गत ग्राम खोडरी, रिसदी, चुरैल, अमगांव, बाता, नवागांव, शाम 5 बजे बिरदा बूथ के अंतर्गत रंगबेल, सराईसिंगार, चौनपुर, बिरदा तथा शाम 6 बजे अखरापाली बूथ के अंतर्गत ग्राम गंगदेई, अखरापाली, भाठीकुड़ा, भर्राकुड़ा व कटसिरा में जनसंपर्क किया जाएगा। उनके साथ कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी रहेंगे।
Read more,:- चिरमिरी के लोगों ने एक स्वर में कहा- हम सब महंत के साथ
जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के उक्त जनसंपर्क में ग्रामीण ब्लॉक के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों से समय पर उपस्थित होने आग्रह किया गया है।