Sunday, December 28, 2025

कोरबा लोकसभा विजय हेतु भाजपा महिला संपर्क लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

Must Read

कोरबा लोकसभा विजय हेतु भाजपा महिला संपर्क लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

 

नमस्ते कोरबा : भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा महिला संपर्क समिति की लोकसभा स्तरीय बैठक कोरबा में आयोजित की गई । इस बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा के महिला संपर्क प्रमुखों एवं विधानसभा प्रभारी ने भाग लिया ।

उपरोक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चुनावी समर में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए प्रचार प्रसार में महिलाओं की भूमिका तय करने पहुंची लोकसभा क्लस्टर महिला मोर्चा प्रभारी हर्षिता पांडे ने कहा की महिला संपर्क अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है, इसी क्रम में 8 विधानसभा की महिला नेत्रियाँ कोरबा पहुंची थीं और सभी ने सरोज पांडेय को सर्वाधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया है ।

चरणदास महंत के द्वारा मोदी के लिए दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि उनके इस तरह के बयान से आम जनता रुष्ठ है इस चुनाव में हमारी महिला शक्ति इनको धूल चटाकर सरोज दीदी को सांसद चुनकर दिल्ली भेजेंगी, कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी से बचपन में जो सीखा सुना वो बात याद आती है की विनाश काले विपरीत बुद्धि ये कहावत अब कांग्रेसियों पर फिट बैठ रही है कांग्रेस का विनाश तय है इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है ।

लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित महिला मोर्चा कोरबा लोकसभा की इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार व महिला संपर्क की कलस्टर प्रभारी हर्षिता पांडे, भरतपुर विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंपा देवी पावले, महिला संपर्क की कोरबा लोकसभा प्रभारी,प्रदेश मंत्री ओ बी सी ऋतु चौरसिया,

महिला संपर्क की प्रभारी महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा भारती सराफ, रूकमनी नायर पूर्व जिला उपाध्यक्ष,
ज्योति वर्मा विशेष आमंत्रित प्रदेश स्दस्य महिला मोर्चा,
मंजू सिंह प्रदेश स्दस्य महिला मोर्चा ,संजू देवी राजपूत,  मीना शर्मा,  ललिता डिक्सेना,  रेणुका राठिया,  प्रतिमा सोनवानी,  विभा नहरेल,  प्रतिमा पटवा,  सरोज यादव, अनीता तिवारी, धर्मलता राजवाड़े,  स्नेह लता पटेल,  देवकी साहू,  द्रौपदी वर्मा, हीराबाई, अर्चना रुणीझा, स्नेहलता विश्वकर्मा, स्वाति कश्यप, उमा शुक्ला, कमला किंडो,  अनीता देवी पटेल, मधु राठौर, मीना सिंह, इंदू सिंह, मीरा जायसवाल, मीनू पटेल, मीरा यादव, तृप्ति सरकार, उर्वशी राठौर, धनश्री अजय साहू, संतोषी चंद्रा, मीरा पाव, रामकली, कुमारी रेखा श्रीवास,सहित महिला मोर्चा की अन्य कार्यकर्ता बहने उपस्थित रही ।

Read more:- पगडंडियों और कच्ची राह से पैदल चलकर कलेक्टर पहुंचे अंतिम छोर के गांव,मतदाताओं को किया जागरूक,दिलाई शपथ

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -