जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं कुसमुंडा निवासी,निर्माणअधीन सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे
नमस्ते कोरबा : अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो कोरबा से कुसमुंडा का सफर अवश्य करें.यह एक ऐसा मार्ग है जो आपको इस मार्ग में चलने वाली गाड़ियों के हैरत इंगेज करतब दिखाएगा, मार्ग में सड़क कहां है ढूंढने से भी नहीं दिखाई देगा,
जानकारी के मुताबिक विगत कई वर्षों से इस मार्ग का निर्माण हो रहा है परंतु इसकी गति इतनी धीमी है कि बरसात के दिनों में यह नर्क का रास्ता बन जाता है, जिला मुख्यालय कोरबा शहर में होने से क्षेत्र के निवासियों को कोरबा आना पड़ता है जो अपनी जान हथेली पर रखकर इस मार्ग से सफर करते हैं,
भाजपा के नेता भूले इस मार्ग को
विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के नेताओं ने पानी पी-पी कर तत्कालीन कांग्रेस की सरकार और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को इस मार्ग के निर्माण में हो रही देरी का जिम्मेदार ठहराया, लेकिन वर्तमान में भाजपा के नेता कोरबा के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को भूल चुके हैं और कोई उसे मार्ग के लिए बात नहीं करना चाहता,
बरहाल अभी मानसून की शुरुआत हुई है, अभी पूरी बरसात बाकी है. और लगता है कि जैसे स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस क्षेत्र के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है,