Thursday, October 16, 2025

शहर में नाम का VIP रोड सुंदरता के लिए लगाए गए पौधे सूख चुके,सड़क के दोनों और अवैध कब्जा की भरमार

Must Read

शहर में नाम का VIP रोड सुंदरता के लिए लगाए गए पौधे सूख चुके,सड़क के दोनों और अवैध कब्जा की भरमार

नमस्ते कोरबा :- बुधवारी बाजार से आईटीआई चौक तक जाने वाली वीआईपी रोड के किनारे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से लेकर अंधरीकछार स्कूल तक दोनों और नगर निगम के द्वारा लगाए गए छायादार पौधे अब पूरी तरह सूख चुके हैं, पौधारोपण करने के बाद नगर निगम के द्वारा जिस तरह अन्य जगहों पर लगे पौधों की सिंचाई की जाती है वैसे सिंचाई की दरकार vip रोड के पौधों की बनी हुई है,

नगर पालिका निगम के द्वारा पौधा रोपण अभियान के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुछ स्थानों में पौधारोपण कर शहर के वातावरण को हरा-भरा करने की योजना बनाते हुए vip रोड में पौधा रोपण का कार्य किया गया था,

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से लेकर अंधरीकछार स्कूल तक सड़क के दोनों और छायादार पौधे लगाए गए और उनका सुरक्षा घेरा भी बनाया गया जिसे आसपास के निवासियों द्वारा तोड़कर उसमें से राखड़ ईटा निकाल दिया गया है और कुछ घेरे पूरा तरह से गिरा कर पौधों को नुकसान पहुंचाया गया है और जो पौधे हैं वह पानी के अभाव में सूखते जा रहे हैं,

शहर में प्रतिदिन शाम को पौधों की सिंचाई,परंतु vip रोड में पौधों की सिंचाई करने की जरूरत नहीं समझी गई

नगर पालिका निगम के द्वारा घंटाघर चौक से लेकर कोसाबाड़ी चौक, आईटीआई चौक और T.p नगर मुख्य मार्ग में डिवाइडर में लगे पौधों को प्रतिदिन शाम को सिंचाई की जाती है परंतु vip रोड में अब तक निगम के द्वारा लगाए गए पौधों की सिंचाई करने की जरूरत नहीं समझी गई गर्मी के इस दौर में पौधे पूरी तरह सूख चुके हैं उसके बावजूद निगम के जिम्मेदार बुधवारी vip रोड के पौधों के प्रति दोहरा रवैया अपना रहे हैं,

खराब गाड़ियों का यार्ड बन रहा है मार्ग

Vip रोड धीरे-धीरे खराब गाड़ियों का यार्ड बनता जा रहा है, रोड के किनारे पावरहाउस के बाउंड्री से लगे खाली हिस्से पर जहां cseb के द्वारा नाली का निर्माण किया गया था ताकि बरसात का पानी सड़कों में न बहकर नाली के द्वारा निकल जाए किंतु कबाड़ गाडिया रखने वाले लोगों ने नाली के ऊपर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर ऑटो गैरेज और तमाम तरह के प्रतिष्ठान खोल लिए हैं, आश्चर्य की बात यह है कि निगम का अमला बाकी क्षेत्रों में अवैध कब्जा हटाने पहुंच जाता है, किंतु vip रोड के अवैध कब्जा पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,

सड़कों पर गड्ढे लेकिन मरम्मत की जरूरत नहीं समझ रहा नगर निगम नगर निगम

Vip मार्ग का उपयोग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोग अपने आवागमन के लिए करते हैं,लेकिन इस मार्ग में कई जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि वह हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं, इस पर भी नगर निगम के अधिकारियों की नजरे न जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं,

Read more:- प्रस्तावित रेलवे अंडर ब्रिज से प्रभावित महिलाएं पहुंची कलेक्टर ऑफिस, मुआवजा तथा उचित प्रबंधन के लिए दिया आवेदन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -