कोरबा का साकेत भवन गूंज उठा जय श्री राम के नारों से, कोरबा के भक्तों को किया गया अयोध्या रवाना
नमस्ते कोरबा : अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला के दर्शन हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना का लाभ लेते हुए भक्तों की रवानगी हो रही है,प्रभु के दर्शन हेतु लोगों में काफी आतुरता देखी जा रही है। राम भक्त जल्द से जल्द प्रभु के दर्शन करना चाहते है।
इसी कड़ी में कोरबा नगर निगम के साकेत भवन से 36 भक्तों को बस में बिठाकर रवाना किया गया जो ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम का दर्शन कर वापस कोरबा पहुंचेंगे,
अयोध्या रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए फूल माला पहन कर तिलक लगाकर विदा किया गया,
भाजपा पार्षद नरेंद्र देवांगन में इस मौके पर कहां की छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना के तहत पूरे छत्तीसगढ़ से भक्तों को श्री राम के दर्शन कराए जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा से भी भक्तों को प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना किया गया है जिनकी सुखद एवं मंगल यात्रा के लिए प्रभु श्री राम से मंगल कामना की गई, प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा रहे भक्तों की खुशी देखते ही बन रही थी,







