कोरबा जिले के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी,हाथियों की सक्रियता को लेकर वन अमला अलर्ट
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी ने वन विभाग के साथ ग्रामीणों की टेंशन बढ़ा दी है। जंगल में पहले से हाथियों की मौजूदगी बनी हुई थी। अब पड़ोसी जिले से भी आमद होने से इनकी संख्या बढ़ गई है। हाथियों की सक्रियता को लेकर वन अमला अलर्ट है। गांव में मुनादी कराई जा रही है।
वन विभाग ने आसपास गांवों में लोगों को सतर्क कर दिया है। जंगल के बीच हाथियों के घूमने से खेती का काम प्रभावित होने लगा है।
हाथी अभी शांत हैं और एक ही जगह पर घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के बीच खेत होने की वजह से धान की बोआई नहीं कर पा रहे हैं। कटघोरा वन मंडल में भी हाथियों का झुंड जंगल में ही अधिक समय बिता रहा है।