कोरबा जिले में रेत तस्करों पर लगाम लगाने का जिम्मा उठाया हाथी ने,घटना का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
NAMASTE KORBA:- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले रेत तस्करों पर लगाम लगाने का जिम्मा हाथी ने उठा लिया है. दरअसल इन दिनों कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वहीं धड़ल्ले से जंगल के अंदर ट्रैक्टर से अवैध रेत खनन किया जा रहा था.
इस बीच हाथियों ने रेत तस्करों की पोल खोल दी. इतना ही नहीं रेत माफियों पर रोक लगाने के लिए एक्शन भी लिया. जब अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टर से रेत माफिया जा रहे थे तब उन्हें दंतैल हाथी ने रोक लिया और ट्रैक्टर को वापस खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा.
वहीं ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है.