कोरबा के सरकारी डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल मामला रानी धनराज कुंवर अस्पताल का
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में एक सरकारी डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एटेस्टेट करने के नाम पर एक युवक से पैसे लेते नजर आ रहा है। चिकित्सक को पैसे देता ये युवक पुरानी में रहने वाला मनीष जायसवाल है। मनीष ने बताया कि इसके पेन कार्ड में कुछ मिस्टेक था। सुधार कार्य कराने के लिए राजपत्रित अधिकारी से एटेस्टेट करना था। लिहाजा मनीष जायसवाल कोरबा के रानी धनराज कुंवर शासकीय अस्पताल पहुंचा।
मगर यहां पदस्थ डॉक्टर ने एटेस्टेट करने के लिए पैसे की मांग की। मनीष जायसवाल मीडिया से जुड़ा हुआ है। इसने अपना परिचय भी दिया लेकिन डॉक्टर साहब को किसी की परवाह नही थी। मनीष ने इस डॉक्टर की सारी करतूत अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है। वही इस अस्पताल के बीएमओ ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय उच्चाधिकारियों से बात करने की दलील दी है।