Thursday, March 13, 2025

कोरबा जिला में है प्रदेश का पहला और इकलौता भारत माता का मंदिर,26 जनवरी से लगता है किसान मेला, वीडियो में देखें भारत माता मंदिर

Must Read

कोरबा जिला में है प्रदेश का पहला और इकलौता भारत माता का मंदिर,26 जनवरी से लगता है किसान मेला, वीडियो में देखें भारत माता मंदिर

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिला में प्रदेश का पहला और इकलौता भारत माता का मंदिर स्थापित है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटघोरा में है. इस मंदिर के दरवाजे सिर्फ राष्ट्रीय पर्व के दिन ही खुलते हैं. यह मंदिर ना सिर्फ देश भक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत है, बल्कि यह सर्वधर्म समभाव का संदेश भी देती है.

भारत माता मंदिर की स्थापना कटघोरा में सन 1952 में की गई थी, जिसे कटघोरा तहसील में पदस्थ तत्कालीन तहसीलदार आरएस ठाकुर ने स्थानीय शिक्षकों के साथ इस मंदिर की नींव रखी थी. जिसमें अखंड भारत का नक्शा जमीन पर उकेरा गया था.

काफी दिनों तक भारत माता और अखंड भारत के नक्शे को पूजा जाता रहा. बाद में यहां एक छोटे से मंदिर का निर्माण कर दिया गया. जिसके बाद संस्कार भारती के सदस्य लगातार यहां पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही मंदिर का देखभाल भी वही करते हैं.

मातृभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी गर्ग ने बताया कि मंदिर काफी पुराना हो गया था. भारत माता मंदिर के पुनर्निर्माण का बीड़ा भी मातृभूमि सेवा समिति ने उठाया है. सभी लोगों के सहयोग से मंदिर को एक भव्य रूप दिया जा रहा है. वर्तमान में केवल 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही मंदिर के द्वार खोलते थे,

अब प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन सुबह-शाम भारत मां का पूजन किया जाएगा. 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद छत्तीसगढ़ का इकलौता भव्य किसान मेले का आयोजन किया जाएगा.

Read more :- संजू देवी राजपूत को भाजपा ने बनाया महापौर

*जिला कार्यालय में कलेक्टर अजीत वसंत ने किया ध्वजारोहण*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -