देर रात कलेक्टर संजीव झा निकले दलबल सहित ठंड से ठिठुर रहे लोगों को उपलब्ध कराया कंबल और खाने का सामान
नमस्ते कोरबा :- जिले में पढ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन सजग है, एवं आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, जिला कलेक्टर संजीव झा देर रात नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे एवं जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ कोरबा रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड ,नया बस स्टैंड तथा सर्वमंगला मंदिर सहित ऐसी जगहों का भ्रमण किया जहां पर बेसहारा लोग आश्रित होकर रात गुजारते हैं, जहां कलेक्टर संजीव झा के द्वारा ऐसे लोगों को कंबल एवं खाने का सामान उपलब्ध कराया गया एवं जरूरतमंदों को रेन बसेरा में शिफ्ट किया गया, कलेक्टर झा ने बताया कि जिले में पढ़ रही व्यापक ठंड एवं शीत लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन सजग है एवं लोगों को ठंड से संबंधित परेशानियों से बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है,