Korba breaking : वीडियो में देखें कैसे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 40 साल से अधिक पुराने कॉम्प्लेक्स की चार दुकान हुई धराशाई,व्यापारियों में दहशत का माहौल
नमस्ते कोरबा :- एक और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा प्रवास पर हैं और CSEB फुटबॉल मैदान में नगर पालिक निगम के नए महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिला रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर चौक के निकट स्थापित अलका काम्प्लेक्स के चार दुकान अचानक धराशाई हो गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए लेकिन लोगों में दहशत है।
बताया गया कि मुख्य मार्ग पर 40 साल से भी अधिक पुराना अलका कामलेक्स है और इन दिनों बगल की सड़क खोदकर टीपी नगर में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे लगे काम्प्लेक्स के 4 दुकान धराशाई हो गये। कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन घटना से व्यापारी दहशत में आ गए हैं।
चर्चा इस बात की है कि सड़क खोदने और निर्माण कार्य के दौरान होने वाले कंपन की वजह से चार दशक पुराने दुकानों की नींव और दीवारों ने साथ छोड़ दिया। निर्माण कार्य के दौरान एकत्र गंदे पानी को भी पंप लगाकर यहीं पर बहाया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर नमी भी मौजूद है।
माना जा रहा है कि नींव कमजोर होने से यह घटना घटित हुई है। बहरहाल मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हैं।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : बीती रात नशे की हालत में हंगामा मचाने वाला थार चालक हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने घटनास्थल से निकाला जुलूस
पीडब्लूडी कॉलोनी में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी,शहर में अपराधी हुए बेलगाम