कोरबा ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते दिवाल से जा टकराई ट्रक,स्कूटी सवार नाबालिक युवक की मौत
नमस्ते कोरबा : कोरबा सक्ती मार्ग भैसमा बाजार चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए दिवाल में टकरा गया जिसमें स्कूटी सवार नाबालिक युवक की अस्पताल लेे जाते वक्त मौत हो गई,
घटना कल रात 9 बजे की बताई जा रही है,जानकारी के मुताबिक बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर उम्र 16 वर्ष कल अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक कपड़ा दुकान में कपड़ा लेने आया हुआ था वहीं परिजन कपड़ा ले रहे थे मृत नाबालिक युवक बाहर स्कूटी में बैठ मोबाइल चला रहा था,
तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक से परमेश्वर को ठोकर मारते हुए दिवाल में टकरा गया ।आनन फानन में 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें रास्ते में ही परमेश्वर ने दम तोड़ दिया ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक काफी नशे में था ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है,
Read more :- कटघोरा में कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर कहासुनी और तीखी नोंक-झोंक,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
अनुशासनहीनता के आरोप में पंकज तिवारी कांग्रेस से 6 वर्षों के लिए निष्कासित