Sunday, December 28, 2025

कोरबा ब्रेकिंग : देखिए कैसे कोरबा पुलिस ने 2 हजार लीटर से अधिक जप्तशुदा अवैध मदिरा पर चलाया जेसीबी

Must Read

कोरबा ब्रेकिंग : देखिए कैसे कोरबा पुलिस ने 2 हजार लीटर से अधिक जप्तशुदा अवैध मदिरा पर चलाया जेसीबी

नमस्ते कोरबा :- जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 20 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन कोरबा में न्यायालय से निराकृत प्रकरणों में जब्त करीब 2,045 लीटर अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

इन 222 प्रकरणों में जब्त शराब में 1,048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देशी शराब, 421 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 13 बियर शामिल थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई। इनमें सबसे अधिक 73 प्रकरण थाना पाली एवं 33 प्रकरण थाना कोतवाली से संबंधित रहे।

यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता से की गई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई गई।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जून 2025 में कोरबा पुलिस द्वारा 9,911 लीटर शराब, 852 लावारिस वाहन एवं 652 विसरा प्रकरणों का भी नष्टीकरण किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से थानों में वर्षों से पड़ी अनुपयोगी जप्त मदिरा के निपटान में मदद मिलती है। इससे न केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित होता है, बल्कि थाना परिसर में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता एवं सुव्यवस्था भी बनी रहती है।

Read more :- कटघोरा के राजा का भव्य स्वागत, सांस्कृतिक झांकियों और आतिशबाजी से सजा कटघोरा नगर

11वां श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव,भक्ति और सेवा का संगम बनेगा बुंदेली का दरबार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -