Korba breaking : मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम खून से लिखा हक का खत,संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने लाल परिधान और लहू से लिखा विरोध
नमस्ते कोरबा :- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल कोरबा जिले में भी तीसरे दिन जारी रही। हड़ताल के बीच बुधवार को कोरबा में कर्मचारियों ने सरकार को चेताने का ऐसा तरीका अपनाया जिसने सबको झकझोर दिया।
स्वास्थ्यकर्मियों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को अपने खून से पत्र लिखकर चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन अब और उग्र होगा।स्वास्थ्यकर्मियों का आक्रोश अब स्याही से आगे निकल चुका है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे इन कर्मियों ने आखिरकार अपने लहू को कलम बना डाला। सफेद कोट छोड़कर लाल परिधान पहन आंदोलनरत स्वास्थ्यकर्मियों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम खून से खत लिखा।
कर्मचारियों का कहना है कि वे अब तक कलम से 160 बार प्रतिवेदन सौंप चुके हैं, दो बार वार्ता भी हुई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। जब मांगे अनसुनी रह गईं तो उन्होंने कहा “अब हमारी कलम नहीं, खून बोलेगा।”
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खून से पत्र लिखकर इतना बड़ा विरोध दर्ज कराया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस “लाल खत” का जवाब देती है या फिर कर्मचारियों का गुस्सा और भड़कता है।
Read more :- एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा