कोरबा ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कोरबा प्रवास, कटघोरा में किए कई कार्यक्रमों में शिरकत
नमस्ते कोरबा :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को जिले के कटघोरा क्षेत्र का प्रवास किया। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री सबसे पहले जयसवाल समाज द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु चौक लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके विकास कार्यों की सराहना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री वीर शहीद सीताराम के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के योगदान को नमन करते हुए कहा कि समाज ऐसे वीरों के बलिदान से ही मजबूत होता है।
मुख्यमंत्री सातगढ़ कवर समाज और जयसवाल समाज द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास, समाज के उत्थान और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री के आगमन के लिए कटघोरा मेला ग्राउंड में हेलीपैड की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार जनहित के लिए समर्पित है और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।