Korba breaking : नहर में गिरी जीसीबी मशीन का ड्राइवर दो दिन बाद मृत अवस्था में मिला
नमस्ते कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के देवरमाल में गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे का अंत शनिवार की सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, एक जीसीबी मशीन नहर किनारे काम कर रही थी। देर रात मशीन को रिवर्स करने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा नहर में जा गिरी। इस हादसे के बाद से मशीन का ड्राइवर लापता हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दो दिनों तक ड्राइवर का कुछ पता नहीं चल पाया। लगातार मशक्कत के बाद आखिरकार शनिवार की सुबह रिवापार के पास नहर से ड्राइवर का शव बरामद किया गया।
उरगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more :- नहर में गिरी जेसीबी,ऑपरेटर का अब तक सुराग नहीं, देखें वीडियो