Saturday, December 27, 2025

शहर में पहली बार बड़े पैमाने पर पकड़ाया गोवंश का कटा हुआ मांस,पुलिस जुटी जांच में

Must Read

शहर में पहली बार बड़े पैमाने पर पकड़ाया गोवंश का कटा हुआ मांस,पुलिस जुटी जांच में

नमस्ते कोरबा  :- शहर के इमलीडुग्गू में कुछ लाेगाें के द्वारा गाैवंश का मांस काटकर मटन की तरह उसे बेचकर खपाने की सूचना काेतवाली पुलिस काे मिल रही थी। पुलिस ने सूचना की पुष्टि करने के बाद रविवार काे एक साथ शहर के माेतीसागरपारा व इमलीडुग्गू में दबिश दी। जिसमें राम सागरपारा के एक व्यक्ति काे पकड़ा गया जिसके इमलीडुग्गू में गाेदाम की तलाशी लेने पर पुलिस के हाेश उड़ गए। वहां गाैवंश के खाल व हड्डियाें का भंडारण करके रखा गया था।

पुलिस जब अंदर पहुंची ताे वहां एक डीप फ्रीजर में कटे हुए मांस रखे गए थे। पुलिस ने माेती सागरपारा के उक्त व्यक्ति के साथ ही एक अन्य उसके सहयाेगी काे भी पकड़ा। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मांस और खाल के संबंध में परीक के लिए पशु चिकित्सा विभाग का सहयाेग लिया जा रहा है। शहर में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है। शहर में गाैमांस कहां-कहां खपाया जा रहा था यह जांच का विषय है। बड़े पैमाने पर गौ मांस मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की एवं दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की

कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को देते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। एक सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। इस मामले में और भी जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर यह बात भी सामने आ रही है कि एक व्यक्ति के द्वारा मिलावटी मांस का विक्रय लंबे समय से किया जा रहा था।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -