Tuesday, November 11, 2025

कोरबा: DAV कुसमुंडा स्कूल में प्रवेश घोटाले का आरोप, प्रिंसिपल का पुतला दहन

Must Read

कोरबा: DAV कुसमुंडा स्कूल में प्रवेश घोटाले का आरोप, प्रिंसिपल का पुतला दहन

नमस्ते कोरबा : DAV स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। स्थानीय अभिभावकों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन में भारी भ्रष्टाचार, भेदभाव और दुर्व्यवहार हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब वे बच्चों के दाखिले के लिए स्कूल में आवेदन करते हैं, तो उन्हें टाल दिया जाता है, यह कहकर कि “सीट उपलब्ध नहीं है”। लेकिन दूसरी ओर, बाहरी और सिफारिशी बच्चों को प्राथमिकता देकर दाखिला दिया जा रहा है।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भू-विस्थापित परिवार, SECL कर्मी और स्थानीय निवासी शामिल हुए। इनका कहना है कि DAV स्कूल की स्थापना स्थानीय समुदाय की सुविधा और जनहित के लिए की गई थी, लेकिन अब वहीं स्थानीय बच्चों को दरकिनार किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोप

आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, पैसों के लेन-देन, सिफारिश पर आधारित दाखिले और स्थानीय बच्चों की उपेक्षा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कई अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने फार्म तो भरा, लेकिन महीनों तक कोई जवाब नहीं मिला, और बाद में सीट न होने की बात कहकर उन्हें मना कर दिया गया।

नारेबाजी और पुतला दहन

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के मुख्य गेट पर “प्रिंसिपल होश में आओ”, “भ्रष्टाचार बंद करो”, और “स्थानीयों को हक दो” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया। अंत में आक्रोशित भीड़ ने प्रिंसिपल का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।

विद्यालय प्रबंधन का पक्ष

DAV स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज किया है। स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रमोहन पांडे ने एक लिखित बयान जारी करते हुए कहा, हमारी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, जो एक प्रवेश समिति के माध्यम से संचालित होती है। हर वर्ष सीमित सीटों के कारण कई योग्य छात्रों को भी हम प्रवेश नहीं दे पाते, लेकिन किसी प्रकार का पक्षपात या भ्रष्टाचार नहीं होता,

Read more :- जेल प्रहरी या शराबी? कोरबा शहर के व्यस्त ITI चौक पर दिखी शर्मनाक तस्वीर

कोरबा शहर पूछ रहा है,मच्छरों से पहले जागेगा निगम या फिर बीमारियां तय करेंगी जागने का वक्त?

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में मिला स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव छत्तीसगढ़ से पहली फोटोग्राफिक पुष्टि,देखिए खूबसूरत वीडियो

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में मिला स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव छत्तीसगढ़ से पहली फोटोग्राफिक पुष्टि,देखिए खूबसूरत वीडियो नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ के लिए वन्यजीव...

More Articles Like This

- Advertisement -