Saturday, December 27, 2025

बीच सडक़ पर मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्त में लिया,घटना में प्रयुक्त कार जप्त,फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Must Read

बीच सडक़ पर मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्त में लिया,घटना में प्रयुक्त कार जप्त,फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कोरबा-कटघोरा। न्यायालय में पेशी पर आये हुए तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद आंखों में मिर्च पाऊडर डाल कर बीच सडक़ पर मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों का कटघोरा नगर में जुलूस निकाला गया।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र में 28 मई को कटघोरा व्यवहार न्यायालय में पेशी में आये तीन युवक खाना खाने कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर गए हुए थे। खाना खाकर जब वे अपनी मोटर सायकल से वापस न्यायालय की ओर जा रहे थे उसी दौरान शर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास कुछ युवक अपनी कार से पीछा कर रहे थे, कार से रॉन्ग साइड में जाकर मोटर सायकल को जोरदार टक्कर मारी।

इस टक्कर से मोटर सायकल में सवार तीनों युवक गिर गए और कार में सवार पांच लोग अपनी कार से बाहर आये और सभी आरोपी चेहरे को कपड़े से बांधे हुए थे। तीनों युवकों पर मिर्च पाऊडर डालकर हॉकी, डंडे तथा लोहे के रॉड से तीनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगे।

बीच-बचाव करने जब मोहल्ले के लोग दौडक़र आये तो भागते समय मोहल्ले के पवन शर्मा के ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दिए तथा उनको रौंदते हुए पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए। चोटिल तीनों युवकों सहित पवन शर्मा को गंभीर स्थिति में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Read more:-आसमान से बरस रही है आग,जिले में भीषण गर्मी में सड़कों पर डटे हैं कोरबा यातायात पुलिस के जवान,ऐसे कर्मवीरों को सलाम

कटघोरा पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साफ तौर पर पाया गया कि कार में आये कुछ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।

 जंगल में छोड़ी कार लेने आए तब पकड़ा पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। हमलावर मोहनपुर जंगल में बिना नंबर वाली अपनी टोयोटा कार छोडक़र फरार हो गए। जब आरोपी अपनी कार लेने आये तो सायबर सेल व मुखबिर की मदद से दो आरोपियों रमाकांत वर्मा उर्फ दादू वर्मा पिता अनूप वर्मा निवासी चकरभाठा बिलासपुर, गोपाल ओझा पिता संतोष ओझा निवासी गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि निखिल राव पिता गुलाब राव निवासी नवापारा रायपुर, चंदन जैन पिता कोमल जैन निवासी नवापारा रायपुर तथा चीना पांडेय कोरबा अभी फरार हंै। पुलिस अलग से टीम गठित कर फरार आरोपियों को सभी ठिकानों में लगातार तलाश रही है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -