धर्म विशेष का प्रचार करना महिलाओं को पड़ा भारी,बस्ती वालों ने किया पुलिस के हवाले
नमस्ते कोरबा :- काशीनगर मोहल्ले में आज शाम उस वक्त गहमागहमी का माहौल हो गया जब दो महिलाओं को बस्ती वाले और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जानकारी के मुताबिक दो महिलाएं काशीनगर बस्ती में घूम घूम कर पंपलेट के माध्यम से एक धर्म विशेष का प्रचार कर रही थी और लोगों को उस धर्म से संबंधित लुभावनी बातें बता कर बरगला रही थी जिसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को मिलने पर उन्होंने बस्ती वालों के साथ मिलकर इसका विरोध किया और संबंधित दोनों महिलाओं को बस्ती में ही स्थित मंदिर पर ले जाकर टीका चंदन लगाते हुए प्रसाद खिलाया, उन महिलाओं ने धर्म विशेष का प्रचार प्रसार करने के लिए बने हुए अपने परिचय पत्र भी दिखाएं बरहाल बस्ती वाले और बजरंग दल के विरोध पर सिविल लाइन थाना की पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को अपने साथ थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है,