Sunday, December 28, 2025

झूलेलाल महाराज का प्राकट्य उत्सवः बाइक रैली निकाली सिंधी समाज के यूथ विंग ने

Must Read

झूलेलाल महाराज का प्राकट्य उत्सवः बाइक रैली निकाली सिंधी समाज के यूथ विंग ने

नमस्ते कोरबा : वरुण देव के अवतार निशांत झूलेलाल महाराज का प्राकट्य उत्सव सिंधी समाज चौत्र शुक्ल प्रतिपदा को चेट्रिचन्द के रूप में मनाएगा। इससे पूर्व समाज के यूथ रिंग ने कोरबा में बाइक रेली निकाली। काफी संख्या में युवा इस रैली में शामिल हुए।

रानी रोड स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में आज सुबह पूजा अर्चना करने के साथ इस रैली की शुरुआत हुई। आयोलाल झुलेलाल का जयघोष यहां किया गया। समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने बाइक स्कूटी रैली को रवाना किया। रैली में सहभागी लोग श्वेत वस्त्र में थे। वे भगवा टोपी लगाए हुए थे।

रानी रोड मुख्य मार्ग से होते हुए रैली ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंची । रास्ते में कई जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। बताया गया कि इसके माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने एवं अपनी संस्कृति और परंपरा की जड़ों को कायम रखने का संदेश दिया गया है। समाज की ओर से जानकारी दी गई की झूलेलाल प्राकट्य दिवस पर रविवार को सुबह मंदिर में पूजा अर्चना और भजन संकीर्तन किया जाएगा। दोपहर में भंडारा होगा और शाम को विभिन्न कार्यक्रम भी किया। समाज के सभी बंधुओ से आयोजन में भागीदारी करने का आग्रह किया गया है।

Read more: कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप,दो गुटों के बीच हुए गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या,घटना के बाद पाली नगर में भारी तनाव,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -