Wednesday, October 16, 2024

तपती धूप में लोगों से भेंट मुलाकात करने दौरे पर निकले कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल

Must Read

तपती धूप में लोगों से भेंट मुलाकात करने दौरे पर निकले कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल

नमस्ते कोरबा:- एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में आम जनता से भागीदारी निभाने वाले कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल क्षेत्र के विकास के साथ आम जनता से सरोकार रखने के लिए बीच-बीच में भेंट मुलाकात पर निकलते हैं। आज भी श्री अग्रवाल तपती धूप के बीच लोगों से मुलाकात करने दौरे पर निकले। प्रातः 11ः00 बजे अपने निवास स्थान से साडा कालोनी जमनीपाली के लिए रवाना हुए और पंजाब नेशनल बैंक के पास बैद्यनाथ अग्रवाल के घर चाय नाश्ता करने के बाद साडा कालोनी जमनीपाली वार्ड क्र. 51, 43, 52, 53 के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ भेंट मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद डॉ. एल. पी. साहू के निवास स्थान पर अयोध्यापुरी वार्ड क्र. 44, 45 एवं 46 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और हालचाल जाना और समस्याओं तथा मांगों पर विचार विमर्श किया गया। दोपहर 01ः15 बजे के आसपास अमरदास महंत-पुरान दास महंत के निवास स्थान चोरभट्ठी पहुंचे और यहॉ लोगों से भेंट मुलाकात की। दोपहर 02ः00 बजे पूर्व निगम सभापति धुरपाल सिंह कंवर के निवास स्थान डुमरमुड़ा पहुंचे और यहॉ आसपास के कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात की और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। अपरान्ह 03ः00 बजे कुमगरी वार्ड क्र. 48 में रतन यादव के घर में लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना। संध्या 04ः00 बजे जमनीपाली वार्ड क्र. 47 के कार्यकर्ताओं से मनीराम साहू के होटल में भेंट-मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी।

भेंट मुलाकात करने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के बीच पहुंचे जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार के ही सदस्य हैं और उनका हाल-चाल जानना एक सेवक का कर्तव्य होता है। आज का दौरा आम जनता के बीच जाकर उनका हाल चाल जानना था। यह सिलसिला हमेशा जारी रहेगा।फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण:- आम जनता से जनसम्पर्क में चोरभट्ठी, नागिनभाठा सहित उपरी क्षेत्र के रहवासियों ने पानी की समस्या बताई और कहा कि नलों में पानी कम आ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जनसम्पर्क से लौटते समय जयसिंह अग्रवाल ने कोहड़िया के पास वॉटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया और पानी की शुद्धता सहित अन्य क्रियाकलापों की जानकारी ली। यहॉ उपस्थित निगम के अधीक्षण अभियंता श्री माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और पानी की पहुंच सुलभ कराने के निर्देश दिये।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -