08 वर्षो के विकास कार्यो से बदली शहर की तस्वीर – राजस्व मंत्री
नमस्ते कोरबा :- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि विगत 08 वर्षो के दौरान नगर निगम कोरबा द्वारा किए गए विकास कार्यो की बदौलत कोरबा शहर ही नहीं, बल्कि समूचे नगर निगम क्षेत्र की तस्वीर बदल चुकी है, बरसों से व्याप्त समस्याएं दूर हुई हैं तथा पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद व अधोसंरचना विकास पर व्यापक कार्य किए गए हैं। उन्होने कहा कि मेरा एक मात्र उद्देश्य है कोरबा का अधिकाधिक विकास करना, यहॉं के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं सहज व सुगम रूप से उपलब्ध कराना।
आज बुधवारी बाजार में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए उक्त सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में निगम क्षेत्र की पुरानी एवं बड़ी समस्या पेयजल की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया, बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियांे एवं ग्रामों में बिजली जैसी आवश्यक सुविधा पहुंचाकर पूर्ण विद्युतीकरण कार्य कराया गया, इसके साथ ही सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में हजारों की संख्या में व्यापक अधोसंरचनात्मक कार्य कराए गए। उन्होने कहा कि वर्तमान के 03 वर्षो के कार्यकाल में महापौर राजकिशोर प्रसाद, मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, पार्षदों व एल्डरमेनबंधुओं के आपसी समन्वय व सहयोग से वार्डो एवं बस्तियों में व्यापक रूप से विकास कार्य कराए गए है, जो निरंतर जारी हैं, इन कार्यो की बदौलत आमजन की समस्याएं दूर हुई हैं, उन्हें मूलभूत सुविधाआंें की सहज उपलब्धता सुनिश्चित हुई हैं। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में केारबा को जो सौगातें मिली हैं, उनका बार-बार उल्लेख करना आवश्यक नहीं है, क्षेत्र की जनता इन कार्यो व उपलब्धियों से अवगत है। उन्होने कहा कि समस्याएं निर्मित होती हैं, यह एक सतत प्रक्रिया है, किन्तु इन समस्याओं का त्वरित निराकरण व सभी वार्डो का समान विकास मेरा व्यक्तिगत उद्देश्य है।