मुख्यमंत्री के समक्ष कोरबा में अंडर ग्राउंड बिजली व हवाई सेवा की मांग रखी राजस्व मंत्री ने
नमस्ते कोरबा :- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में कोरबा को बड़ी सौगात दी है, सबसे बड़ी सौगात 1320 मेगावाट का संयंत्र है पूरे प्रदेश में इस कार्यकाल के दौरान एनटीपीसी या अन्य निजी कंपनी में इतनी बड़ी संयंत्र की आधारशिला नहीं रखी गई, मुख्यमंत्री ने जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तीनों विधानसभा में अरबों रुपए की सौगात दी है, मेरे पूछने पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कोरबा में भेंट मुलाकात साधारण नहीं होगी, नए संयंत्र के भूमि पूजन के साथ लगभग 14 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है,
इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अंडर ग्राउंड बिजली की मांग की उन्होंने कहा कि यहां विद्युत संयंत्र हैं जहां से बिजली उत्पादन होता है तो क्षेत्र को निर्बाध रूप से बिजली की सुविधा मिले इसलिए अंडरग्राउंड केबल की सुविधा जिले वासियों को दी जाए, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हवाई यातायात को लेकर सर्वे की बात कही थी.सर्वे का काम पूरा हो चुका है,हवाई पट्टी का उन्नयन कर हवाई सेवा उपलब्ध कराने के मांग राजस्व मंत्री ने की,
कोरबा में एलुमिनियम पार्क की स्थापना के लिए भी मांग रखी गई जिसे बंद पड़े कोरबा पूर्व संयंत्र के रिक्त भूमि पर स्थापित किया जा सकता है जो कि बालकों के समीप है जिससे कि एलमुनियम पार्क के लिए लिक्विड की आवश्यकता आसानी से पूरा किया जा सकता है, इसके अलावा दर्री को तहसील का दर्जा मिल चुका है अब यहां एसडीएम कार्यालय खुलना चाहिए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व मंत्री की सभी मांगों को गंभीरता से सुनकर जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन मंच में अपने उद्बोधन के दौरान दिया,







